नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम यूनिक पापा के लिए स्टेटस (Papa shayari in hindi) लेकर आये है। पापा, पिता, फादर, अब्बा ऐसे विविध नामों से पहचानने वाले हमारे पापा अपने बच्चों पे अपनी जान लगते है। पिता पर सुविचार (Emotional quotes on father in hindi) और पापा के लिए दो लाइन (Papa par sayri) पढ़कर आप अपने पिता की तारीफ में कुछ शब्द कह सकते है। पिताजी के लिए शायरी (Best line for dad in hindi) और कुछ शब्द पिता के नाम (Papa status in hindi) आपको यहाँ मिल जायेंगे। पापा के लिए शायरी (Papa ke liye status) और पापा के लिए दो लाइन शायरी (Dad shayari) ऐसे भावनिक स्टेटस आपको इस लेख में मिल जायेंगे।
इस पोस्ट में दिए पापा स्टेटस इन हिंदी (Papa par shayari) और पापा की याद मे शायरी (Shayari on father in hindi) आपको कैसे लगे ये हमें जरूर बताये।
ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखतें हैं
मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों में इलाज रखतें हैं 😊
खरोंच मेरी एक उन्हें कई रातें जगा जाती है
बाबा भी ना दिल अपने पास और धड़कने
मेरे होठों की मुस्कान में रखतें हैं ✔
তততততততততততততততততত
अजीज भी वो है नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी 🙏
क्यों की खुदा भी वो है
और तकदीर भी वो है ✔
তততততততততততততততততত
शायद इसलिये चलते चलते
लड़खड़ाने लगता हूँ
पिताजी के जूतों में 😊
पांव तो आ गया
पर उनके जैसे चलने का
सलीका नही आया ✔
তততততততততততততততততত
सृष्टि का सृजन कर्ता
जो नए अंकुर बोता है
बच्चो के लिए महल बनाया 🙏
ख़ुद खेत पे सोता है
कर देता है खुद को नीलाम जो
इतना पागल बस इक बाप होता है ✔
তততততততততততততততততত
ये पिता के फटे कॉलर और जूते के
तलवों का जो टूटना है 🙏
बच्चों के भविष्य की कड़क चाय
के लिए अदरक कूटना है ✔
তততততততততততততততততত
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा
जब मे रुठ जाती हूँ 😊
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा
गुडिया हु में पापा की
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा ✔
তততততততততততততততততত
मुझे मोहब्बत है
अपने हाथों की सब लकीरों से 😊
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को
पकड़कर चलना सिखाया था ✔
তততততততততততততততততত
वो अपने हिस्से की छांव देकर
हमारे हिस्से की दौड़-धूप ले जाते हैं 🙏
सपनों को पंख देने हमारे पिताजी
अपने सारे अरमान तोड़ जाते हैं ✔
তততততততততততততততততত
सभी परिस्थितियों में जीतती सीता हो गयी 😊
गिरती संभलती मेरी हर खुशी पिता हो गयी ✔
তততততততততততততততততত
जो पिताजी के हाथों से
जूते ना खाये होते 🙏
आज उनके जूतों में
मेरे पाँव ना आये होते ✔
তততততততততততততততততত
मेरे हर ज़ख्म का वो मरहम देते हैं
हमे ज़्यादा और खुद को कम देते हैं 😊
वट वृक्ष बन संभाल रखा है हमें
पिता अपनी छाँव में हर मौसम देते हैं ✔
তততততততততততততততততত
नहीं समझ पा रहा हूँ
कैसे करू तारीफ आपकी 🙏
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास
जो एहमियत बता सके आपकी ✔
তততততততততততততততততত
हवा में ना उड़ने का हुनर पिता से ज़रूर लिया है 😊
पैदल ही रहकर हर अड़चन को दूर किया है ✔
তততততততততততততততততত
जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है
खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है 🙏
मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का
क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है ✔
তততততততততততততততততত
घड़ी की सुईयों का
शाम के पाँच बताना
ऊधर स्कूटर के हॉर्न से
पिताजी के वापस आने का 😊
पता लग जाना
एक दौर ये भी था 🙏
जब एक हॉर्न से ही
हमारे महफूज़ होने का
एहसास हो जाता था ✔
তততততততততততততততততত
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है 🙏
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है ✔
তততততততততততততততততত
वो कंधे कभी झुके नहीं जिन्होने मुझे उठाया था
वो कदम कभी रुके नहीं जिन्होने चलना सिखाया था
क्यों फ़िर मुझे जिम्मेदारी ज्यादा लगती हैं 😊
मेरे पिता ने तो इन्हे जिंदगी भर चलाया था
आज भी भूल जाते है वो अपनी खुशी को
हर ख़ुशी पिता ने हम पर लुटाया था ✔
তততততততততততততততততত
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया 🙏
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया ✔
তততততততততততততততততত
पिताजी अपनी चप्पल घिसकर
हमारे लिए नए जूते लाये थे 😊
जो भी थोड़े सद्गुण हैं क्योंकि
मार में हम वही चप्पल खाये थे ✔
তততততততততততততততততত
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में 🙏
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में ✔
তততততততততততততততততত
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है 😊
पिता का दिल कभी न दुखाना
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है ✔
তততততততততততততততততত
समय की मार ने जब हमें बेघर कर दिया 🙏
पिता ने अपने साये को ही घर कर दिया ✔
তততততততততততততততততত
न मजबूरियां रोक सकीं
न मुसीबतें ही रोक सकीं 😊
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी ✔
তততততততততততততততততত
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर 🙏
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर ✔
তততততততততততততততততত
चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है 😊
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है ✔
তততততততততততততততততত
बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला
उनकी छोटी सी मुस्कुराहट के लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला
जाती है जब बेटिया पराये घर 🙏
तो आँखों में नमी और अन्दर से
संतुष्ट होकर अपना हर कर्तव्य निभाता है
वो देवता इस संसार में पिता के नाम से जाना जाता है ✔
তততততততততততততততততত
मेरी रब से एक गुजारिश है
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है 😊
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है ✔
তততততততততততততততততত
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है 🙏
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है ✔
তততততততততততততততততত
बेटियाँ बाप की आंखों में 😊
छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं
और कोई दूसरा इस ख़्वाब को
पढ़ ले तो बुरा मानती हैं ✔
তততততততততততততততততত
इस मतलब भरी दुनिय में वो
बेमतलब की कविताओ का सार है
जिनको अपने सपनों को छोड़कर
मेरे सपनों से प्यार है 🙏
वो मेरे पिता मेरे पहले प्यार है
वो इस छोटी सी दुनिया में
मेरा अनंत संसार है ✔
তততততততততততততততততত
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है 😊
जिंदगी में पित क होना जरूरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है ✔
তততততততততততততততততত
क्या कहूँ उस पिता के बारे में 🙏
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं ✔
তততততততততততততততততত
कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता
कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता 😊
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता ✔
তততততততততততততততততত
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते 🙏
मिलते है लोग हजारों दुनिया में
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते ✔
তততততততততততততততততত
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है 😊
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है ✔
তততততততততততততততততত
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं 🙏
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं ✔
তততততততততততততততততত
वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है 😊
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं ✔
তততততততততততততততততত
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता 🙏
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता ✔
তততততততততততততততততত
बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं 😊
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं ✔
তততততততততততততততততত
मुझे छांव में बिठाकर
खुद जलते रहे धुप में
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे 🙏
मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले
तुम सफर में हर दम साथ रहे
तभी मुझको मंजिल मिली ✔
তততততততততততততততততত
नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर
पिता का हाथ होता है 😊
परेशानियां कम हो जाती है सब जब
पिता का घर में वास होता है ✔
তততততততততততততততততত
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है 🙏
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है ✔
তততততততততততততততততত
कभी गुस्सा तो कभी प्यार 😊
यही है पापा के प्यार की पहचान ✔
তততততততততততততততততত
बिन सहारे नहीं हासिल
किया ये मुकाम मैंने 🙏
वो पिताजी का कंधा था
जिसने कभी गिरने नहीं दिया ✔
তততততততততততততততততত
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास 😊
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास ✔
তততততততততততততততততত
मन की बात जो पल में जान ले
आंखों से जो हर बात पढ़ ले
दर्द हो या खुशी 🙏
हर बात को पल में जान ले
पापा ही तो है
जो आपको बेपनाह प्यार दे ✔
তততততততততততততততততত
मेरी पहचान आप हैं
मेरी जमीं और आसमान भी 😊
आप हैं पापा
खुशी का हर लम्हा पास होता है
जब पिता साथ होता है ✔
তততততততততততততততততত
हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं 😊
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं ✔
তততততততততততততততততত
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं 🙏
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं ✔
তততততততততততততততততত
जब तक पिता का रहता है साथ 😊
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ ✔
তততততততততততততততততত
जिनका प्यार कभी नहीं बदलता वह हैं पापा
जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ वह हैं पापा
ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल वह हैं पापा
मेरे होंठों की हर मुस्कान पर 🙏
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं
हमेशा तैयार वह हैं मेरे पापा ✔
তততততততততততততততততত
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा 😊
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा ✔
তততততততততততততততততত
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो 🙏
आपसे मांगे हुए सिक्कों से था पापा
हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती ✔
তততততততততততততততততত
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं 😊
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं ✔
তততততততততততততততততত
मेरी पहचान आप से पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो 🙏
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो ✔
তততততততততততততততততত
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है 😊
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है ✔
তততততততততততততততততত
अज़ीज़ भी वो है नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है 🙏
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है
और तक़दीर भी वो है ✔
তততততততততততততততততত
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं 😊
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं ✔
তততততততততততততততততত
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है
पापा किसी खुदा से कम नही 🙏
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी
पापा की बदोलत है ✔
তততততততততততততততততত
पापा का प्यार निराला है
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है 😊
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है ✔
তততততততততততততততততত
खुशियों से भरा हर पल होता है
जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है 🙏
मिलती है कामयाबी उनको
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है ✔
তততততততততততততততততত
मेरी रब से एक गुज़ारिश है
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है 😊
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है ✔
তততততততততততততততততত
हम आशा करते हैं कि Quotes for father in hindi । स्वर्गीय पिता पर शायरी संदेश आपको यह जरूर पसंद आया तो हमें कमेंट में बताएं।
दोस्तों अगर आपके पास और भी शानदार पिता दिवस पर कुछ लाइनें (Papa ke liye kuch line), कीमत पापा शायरी (Papa pe shayari), फादर'स डे कोटे (Quotes on fathers day in hindi) संदेश हमें भेजें या टिप्पणी करें। हम उन्हें निश्चित रूप से पोस्ट करेंगे।
Even if you have Papa ki shayari, father status in hindi, papa ke upar shayari Send us a message or write a comment. We will definitely post them.
Read More:-
➥Maa Shayari |100+ माँ के लिए स्टेटस
➥Family Quotes In Hindi |100+ परिवार के लिए स्टेटस
➥Dhokha Shayari |100+ धोखा शायरी
➥Sucide Shayri |100+ सुसाइड शायरी
➥10000+ Stylish And Fancy Letters
➥ Dp For Whatsapp :Download 10000+ Whatsapp Dp from here