नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बेहतरीन गद्दार दोस्त पर शायरी (gaddar shayari) लेकर आये है। हर किसी के जीवन में दोस्त होते है। कुछ खास होते है और कुछ बेहद खास होते है। पर फिर भी कभी कभी जीवन में झगड़े हो जाते है। जब ये रिश्ते में खटास आती है तो बहोत तकलीफ होती है।
इसी गद्दार दोस्त पर हम आपके लिए अपनों की गद्दारी शायरी (gaddar dost status in hindi), matlabi गद्दार दोस्त स्टेटस (dost gaddar shayari) दिए गए है। ये गद्दार दोस्त पर शायरी (gaddar dost shayari hindi) आप आपके माता, पिता, दोस्त, रिश्तेदार या फिर प्रेमी को भेज सकते है। तो ये गद्दार दोस्त स्टेटस आपको कैसे लगे ये हमें जरूर बताये।
Are you looking for dost gaddar status ? these quotes in hindi can be used to express feeling via gaddar dost quotes. This page contains a lot of yaar gaddar status.
जिस दोस्ती पर हमें
बहुत था एतबार
कैसे बताएं किसी को
वो दोस्त भी निकला गद्दार।
पीठ पीछे बोलने वाले
सभी पराये नहीं होते
कुछ अपने
गद्दार दोस्त भी होते है
सच्ची दोस्ती में दोस्त को
आजमाना गलत होता है
दोस्ती के नाम पर गद्दारी निभाना
कहां सही होता है।
जब घाव मेरे दिल के भर जायेंगे
मेरे आँसू मोती बनकर बिखर जायेंगे
दुनिया वालों मत पूछना किसने धोखा दिया
वरना कुछ दोस्तों के चेहरे उतर जायेंगे
जब दोस्त ही शामिल हो
गद्दारों की चाल में
फिर क्यों पड़ना
दोस्ती के जाल में।
बड़ा गुरूर मुझको
मेरे यार पर था
बाद में पता चला मेरा ऐतबार
इक गद्दार पर था
जब मतलबी दोस्त से
दोस्ती की जाए
तो क्यों न इस मामले में
दुश्मनों की भी राय ली जाए।
जब दोस्त ही शामिल हो
दुश्मनों की चाल में
तब शेर भी फास जाता है
मकड़ी की जाल में
दोस्त से धोखा खाकर दोस्ती निभाना
बड़ा मुश्किल हो जाता है।
मतलबी दुनिया में
प्यार हो या यार
अब तो दोस्त भी
निकलते है गद्दार।
दिल टूट जाए दोस्ती पर
इतना ऐतबार मत करो
जीना मुश्किल हो जाए किसी से
इतना प्यार मत करो
हर वक्त मेरी जुबां पर
दोस्तों का ही नाम आया,
पर मेरे बुरे वक्त में
कोई दोस्त काम न आया
जिन दोस्तों पर
हम भरोसा करते है,
अक्सर वही दोस्त गद्दारी करते है।
असली दोस्ती और मतलबी
दोस्त की पहचान
बुरे वक्त और हालात में हो जाती है।
दोस्ती के मायने बदल गए,
अब तो दोस्त भी गद्दार निकल गए।
दोस्तों पर ऐतबार करने का
दौर बीत गया,
हर कोई वक्त-बेवक्त बदलने का
हुनर सीख गया
दिल के हाथों मजबूर होकर
मौका देते हैं
तभी तो दिल में बसने वाले
धोखा देते हैं.
दोस्ती के बीच में दरार आएगा,
जब दोस्त गद्दार निकल जाएगा।
दुश्मन के दगा करने पर
दुख नहीं होता
लेकिन दोस्त के दगा करने पर
जिंदगी वीरान सी लगती है।
मेरी दोस्ती का उसने
अच्छा सिला दिया,
मेरी मुफलिसी में उसने
मुझको ही भुला दिया
झूठी थी दोस्ती तेरी
और झूठा था तेरा साथ,
खत्म हुई दोस्ती और
दोस्ती के जज्बात।
दोस्ती के अब
मतलब बदल गये है,
जब से मतलब की
दोस्ती होने लगी है
वो नही है हमारी दोस्ती के काबिल,
जो दोस्त गद्दारों की चाल में हो शामिल।
दुश्मनों के दिल को
करार आएगा,
जब दोस्तों के बीच में
दरार आएगा
एक सपना ही है कि इस दुनिया में
कोई साथ निभाने वाला दोस्त मिल जाए
क्योंकि हर तरफ
धोखेबाज दोस्त ही मिलते हैं।
मत करना किसी दोस्त पर नाज,
अक्सर दोस्त ही निकलते है गद्दारबाज।
ऐ खुदा कोई तो मिले
ऐतबार के काबिल,
अब तो दोस्त भी धोखा देते है
प्यार के खातिर
इस जिंदगी में जितने भी यार मिलें,
एक को छोड़ बाकी सब गद्दार निकलें।
डगमगाते हैं कदम लेकिन
हम संभल जाते हैं
धोखा देते हैं वो दोस्त
जिसे दिल से लगाते हैं।
Check out This: Mech Arena Mod APK (v2.32.00) Robot battle multiplayer game.
हम नाज करते थे
अपनी यारी पर,
बहुत भारी पड़ी
यार की गद्दारी।
दुनिया की इस भीड़ में
कुछ दोस्त इस कदर
गरीब होते हैं
कि कुछ नहीं होता
देने के लिए तो
धोखा ही दे देते हैं।
जिस दोस्त पर
सबसे ज्यादा था विश्वास
उसी दोस्त ने हमारे साथ
किया विश्वासघात।
कैसे मान लूं तेरी गलती कि
मुझे तूने धोखा दिया
गलती तो थी मेरी जो
हर बार तुझे मैंने मौका दिया।
मतलब की यारी मतलब के नाते
गद्दार दोस्त हमें नही भाते।
सच्चा दोस्त मिलना
किस्मत की बात है
गद्दारी निभाना ये भी
तो नही कुछ खास है।
दोस्ती तो एक बहाना है,
गद्दारी सिर्फ निभाना है।
ये हमने आजमा के देखा है
जिंदगी में कि अपने दोस्त
गले लगा के धोखा देते हैं।
दोस्ती पर एतबार
करने का दौर आया,
वही दोस्त आज
गद्दार नजर आया।
वक्त के साथ
सब कुछ बदल जाता है,
एक दोस्त था
वो भी गद्दार निकल जाता है।
किसी भी धाेखेबाज दोस्त पर
इतना विश्वास नहीं करना चाहिए
कि भरोसा और प्यार के साथ-साथ
जिंदगी भी खत्म हो जाए।
जिस दोस्त की हमें थी आस,
उसके लिए गद्दारी बन गई खास।
जिसके दिल से
निकलते है अंगार,
वो दोस्त
निकलते है गद्दार।
इस जहां में कोई नहीं है
जिसे दोस्त से धोखा नहीं मिला।
ईमानदार शायद वही है
जिसे दोस्त को धोखा देने का मौका नहीं मिला।
जो कल तक
सच्ची दोस्ती निभाते थे,
वो पता नही कैसे
गद्दार निकल जाते है।
दोस्ती टुट गई
इस बात का हमें कोई गम नही,
दोस्त दोस्त नही बल्कि
दोस्त भी गद्दारों से कम नही।
दोस्ती में हमने अक्सर
यह सिला भी देखा,
वफा की हमने जिस दोस्त से
उसे ही बेवफा देखा।
कुछ दोस्त हमारे लिए
जान से बढ़कर होते थे,
वो दोस्त के नाम पर
गद्दार निभाते थे।
वक्त के साथ
जख्म भी भर जाते है,
ऐसे गद्दार दोस्त
दिल से उतर जाते है।
सीने में धधकते फ़िर
कुछ अंगार निकले हैं
गद्दार कुछ
जिगरी यार निकले हैं।
जिस दोस्ती के लिए
हम जान तक देने को थे तैयार
वही बचपन का यार मेरा निकला गद्दार।
वक्त के साथ दिन गुजर जाते है
जो दोस्त आज सच्चे है कभी गद्दार बन जाते है।
दोस्ती में जब
धोखा मिलता है
तो वक्त और हालात
दोनों ही बदल जाते हैं।
दोस्ती के नाम पर
आज वो दगाबाजी कर गया
जिस दोस्ती पर गुमान था
वो दोस्त दगाबाज निकला गया।
Read More:-
Even if you have gaddar shayari in hindi, gaddar dost ki shayari, gaddar dost shayari in hindi, gaddar dost ke liye shayari send us a message or write a comment. We will definitely post them. Make sure to spread the word about this post with your friends.
हम आशा करते हैं कि गद्दार शायरी संदेश आपको यह जरूर पसंद आया तो हमें कमेंट में बताएं।
दोस्तों अगर आपके पास और भी शानदार गद्दारों के खिलाफ शायरी और गद्दारों पर शायरी संदेश हमें भेजें या टिप्पणी करें। हम उन्हें निश्चित रूप से पोस्ट करेंगे।
Similar Keywords - गद्दारों पर शेर,गद्दार दोस्त स्टेटस इन हिंदी,yaar gaddar shayari,gaddar friend shayari.