नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बेहतरीन दोस्ती स्टेटस (attitude friend shayari) लेकर आये है। दोस्ती का रिश्ता सबसे प्यारा और पवित्र होता है। दोस्त हमेशा दिल के पास होते है इसी दोस्ती पर हम आपके लिए सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी love (best friend quotes in hindi), प्यार दोस्ती स्टेटस (heart touching lines for best friend in hindi) दिए गए है। ये सायरी दोस्त के लिए love (best friend status in hindi) आप आपके माता, पिता, दोस्त, रिश्तेदार या फिर प्रेमी को भेज सकते है। तो ये बेस्ट दोस्ती स्टेटस आपको कैसे लगे ये हमें जरूर बताये।
Are you looking for 2 lines for best friend in hindi ? these quotes in hindi can be used to express feeling via special friend best friend quotes in hindi. This page contains a lot of best friend quotes in hindi for girl.
मोहब्बत फिजूल है
और दोस्ती कबूल है
प्यार मोहबब्त फिजूल है
दोस्ती हमेशा हमें कबूल है
मोहब्बत की चोट दिल में
बना देता त्रिशूल है
मगर दोस्ती का हर रिश्ता कबूल है
बिगड़ी हुई है ज़िन्दगी
बस इतनी सी कहानी है
कुछ तो हम पहले से ही बिगड़े थे
बाकि दोस्तों की मेहरबानी है
कहते हैं के दिल की बात
किसी को बताई नहीं जाती
पर दोस्त तो आईने हैं
आईने से कोई बात
छुपाई नहीं जाती
सच्चे दोस्त हमें
कभी गिरने नहीं देते
न किसी के क़दमों में
और न किसी की नज़रों में
जब सच्चे दोस्तों का साथ होता है
तो ज़िन्दगी और खूबसूरत हो जाती है
प्यार का तो पता नहीं
पर एक दोस्त ज़रूर हैं मेरे पास
जो हर मुश्किल वक़्त में
मेरे साथ रहता हैं
खुदा ने कहा दोस्ती न कर
एक दिन पछताएगा
मैंने कहा नीचे आकर दोस्तों से मिल
फिर ऊपर नहीं जाएगा
लोग प्यार में पागल हैं
और हम दोस्ती में
दोस्त आसमान के चमकते
तारों की तरह हैं
वो हर बार आपको दीखते नहीं
पर होते जरूर हैं
हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं
क्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है
रिश्ता, दोस्ती और प्रेम
उसी के साथ रखना,
जो तुम्हारी हंसी के पीछे
का दर्द और गुस्से के पीछे
का प्यार समझ सके
चेहरे जो समझ सके
ऐसे दोस्त चाहते हैं
वरना खूबसूरत तो हमारे
दुश्मन भी दिखाई आते हैं।
हर रोता हुआ लम्हा भी मुस्कुराएगा
फ़िक्र मत कर दोस्त
अपना भी वक़्त आएगा
ज़िन्दगी के मस्ती वाले दिन
तो सिर्फ दोस्तों के साथ ही होते हैं
दोस्त ऐसे बनो की तकलीफ में साथ खड़े रहे
तस्वीर में तो
हर कोई खड़ा रहता है
मेरे फ्रेंड्स भी कुरकुरे जैसे हैं
टेढ़े हैं पर मेरे हैं
जिन्दगी में कभी
5 चीजें मत तोड़ना।
1-dosti 2-dil 3-rista 4-vada 5-trust
क्योंकि जब ये टुटते है
तो आवाज नहीं होती
लेकिन दर्द बहुत होता है।
जब दोस्त तरक्की करे तो कहना
वो मेरा दोस्त है
जब मुसीबत में हो तो कहना
मैं उसका दोस्त हूँ
दुनियादारी के मामले में थोड़े हम कच्चे हैं
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं
दोस्तो ने भी क्या खूब
मेरी इम्तिहान ली है
मैंने भी हर बार की तरह
दोस्ती ही चुनी है।
मेरे दोस्त भी इतने वफादार हैं मैं न याद करूँ
तो कमीने वो भी नहीं याद करते
1 साल में 10 दोस्त बनाना
आम बात है
लेकिन 10 साल में 1 दोस्त बनाना
ख़ास बात है
तुम दोस्ती करने से घबराती रही
कहीं प्यार न हो जाए
मैं प्यार करने से घबराता रहा
कहीं दोस्ती न टूट जाए
एक चाहत ही होती है
दोस्तों के साथ जीने की
वरना पता तो सबको है के
जाना अकेले ही है
कोशिशे हज़ारो की है
तक़दीर ने बिखेरने की
कमबख्त ये दोस्ती
मुझे टूँटने भी नही देती
क्या हुआ जो मेरे दोस्त कम हैं
लेकिन जितने भी हैं परमाणु बम हैं
दोस्ती रूह से
जुड़ा हुआ रिश्ता है
जनाब मुलाकातें कम होने से
दोस्ती कम नहीं होती
कुछ लोगो को भूल जाना ही अच्छा होता है
चाहे वह कभी हमारा दोस्त रहा हो या प्यार
उनको जीतना याद करते हैं उतना ही दर्द मिलता है
होठो पे मुस्कान दोस्ती का
नाम लिए मिलते हैं
ये लोग इश्क़ की आड़ में
मेरी मौत का सामान लिए मिलते हैं
दोस्ती बड़ी नहीं होती
दोस्ती निभाने वाले बड़े होते हैं
हमारा सबसे प्यारा दोस्त वही होता है
जिसके लिए घर वाले बोले
इसके साथ दोबारा दिखा तो
टाँगे तोड़ देंगे
Make Your Full Screen Blue Now 💻
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती
वजन होता है लेकिन बोझ नहीं
सच्चे दोस्त तो वो हैं
जिनके पास होने से
ख़ुशी दोगुनी और दुःख
आधे हो जाएँ
बिगड़ी हुई ज़िन्दगी की
उम्मीद है दोस्ती
हारकर भी हार ना माने
ये जिद है दोस्ती
कुछ नए दोस्त बने है मेरे
लेकिन यार तो सिर्फ पुराने वाले ही है
वो गिलास ही क्या
जिसमे दारु छूट जाये
और दोस्ती ही क्या
जो लड़की की वजह से टूट जाए
मुझे कभी अकेला करते नहीं है
गम हो अगर फिर भी रुलाते नहीं है
वो दोस्त ही है जनाब
चाहे मर भी जाऊ मै
पर कभी साथ छोड़ते नहीं है
सुलझी जींदगी को
क्यूं उलझाये
बिना मतलब क्यूं
नया दोस्त बनाये
सच्चा दोस्त वो होता है
जो तब आपसे प्यार करता है
जब आप खुद से
प्यार करना भूल जाते हैं
दोस्ती एक पुल है चले आओ इस तरफ़
दोस्ती तो साथ है जा रहे हो किस तरफ़
ज़िन्दगी को एक सुकून मिलता है इससे
दोस्त चाहे इस तरफ़ हो या हो उस तरफ़
सच्चा दोस्त आपकी पीठ पीछे भी
आपके लिए अच्छी बात ही करता है
ज़माने में हम कितने ही
रिश्ते बना लें मगर
अर्थी पे सबसे पहला हक़
दोस्तों का होता है
आज किसने मुझे
मेरा दोस्त के बारे में पूछा
में बोला मेरा दोस्त वो टट्टी है
जो 3 बार फ़्लश करने के बाद भी
छोड़के नहीं जाता है
दोस्त आपको छोड़ कर नहीं जाते
जो जाते हैं वो दोस्त नहीं होते
प्यार के लिए दोस्त छोड़ दू
इतना नादान हूं क्या
तू जान है तो वो सास है मेरी
जीने के लिये सास लेना छोड़ दू पागल हूं क्या
प्यार तो कभी कभी लोगों से
अलग भी हो जाती है
पर सच्ची दोस्ती
मरते दम तक साथ देती हैं।
LIFE में हम कभी
दोस्त खोते नहीं हैं
हम केवल यही सीखते हैं
कि सच्चे कौन हैं
दोस्त ही तो फ़रिश्ते है
बाकि सब तो रिश्ते है
जब समय अच्छा होता है
और दोस्त पागल होते हैं
वो ज़िन्दगी के सबसे
खूबसूरत पल होते हैं
प्यार खूबसूरत होता है
लेकिन दोस्ती उस से भी कहीं ज्यादा
हो सके तो ये दोस्ती
दोस्ती तक ही रखना मेरे दोस्त
मोहब्बत में अक्सर दर्द ही मिलता हैं
अच्छे दोस्त वो चमकते तारे हैं
जो अँधेरी रात में चमक कर
उजाला करते हैं
हम बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के बिना
तो गुजारा कर सकते हैं
लेकिन एक अच्छे
दोस्त के बिना नहीं
गनीमत रहे तू और जिन्दा रहे हमारी हस्ती
जीना है ऐसे जिओ की
मिसाल बन जाए हमारी दोस्ती
पक्की दोस्ती वही है जिसमें दोस्त
आपके गिरने पर उठाए जरूर
लेकिन हंसने के बाद
दोस्ती प्यार में बदल जाएगी
तुम इतने करीब मत आओ
मैं जैसा भी हूं ठीक हूं
तुम अपना सुनाओ
ज़िन्दगी भर एक बात याद रखना
दोस्ती में हमेशा नियत साफ़ रखना
ऐ दोस्त एक रिश्ता दोस्ती का ही है
जो हमने मिलकर बनाए है
वर्ना सभी रिश्ते तो बने बनाए हैं
मेरी ज़िन्दगी में गिने चुने
दोस्तों से ही रिश्ते हैं
लेकिन सब के सब फ़रिश्ते हैं
Read More:-
Even if you have dost quotes in hindi, cute best friend quotes in hindi, friend ke upar shayari send us a message or write a comment. We will definitely post them. Make sure to spread the word about this post with your friends.
हम आशा करते हैं कि फेसबुक दोस्ती स्टेटस हिंदी आपको यह जरूर पसंद आया तो हमें कमेंट में बताएं।
दोस्तों अगर आपके पास और भी शानदार सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी दो लाइन, फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी और फ्रेंडशिप कोट्स हमें भेजें या टिप्पणी करें। हम उन्हें निश्चित रूप से पोस्ट करेंगे।
Similar Keywords -बेस्ट फ्रेंड कोट्स इन हिंदी,short best friend quotes in hindi,one-line for best friend in hindi,best friends forever quotes in hindi,short best friend captions for instagram in hindi,school friends quotes in hindi,besties best friend quotes in hindi for girl.