नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बेहतरीन चाचा स्टेटस (chacha ke liye shayari) लेकर आये है। चाचा का रिश्ता सबसे प्यारा होता है। चाचा हमेशा दिल के पास होते है इसी रिश्ते पर हम आपके लिए सबसे बेस्ट uncle shayari, heart touching message for uncle दिए गए है। ये best uncle ever quotes in hindi आप आपके माता, पिता, दोस्त, रिश्तेदार या फिर चाचा चाची को भेज सकते है। तो ये बेस्ट my best uncle shayari आपको कैसे लगे ये हमें जरूर बताये।
मेरे भतीजे से मिला मुझे
हमेशा बहुत मान
खुशनसीब हूँ मैं जो
भगवान ने दिया मुझे
चाचा बनने का सम्मान
मेरा चाचा जी जहां में सबसे प्यारे है
हाथ पकड़ के दिखाए वो हर नज़ारे है
अंधेरे में भी दीपक बन राह दिखाते हैं
मेरे चाचा जैसे कहां कोई चांद सितारे है
कुछ गलत करूँ तो अध्यापक बन जाते हैं
कुछ अच्छा करूँ तो प्रशंसक बन जाते हैं
ना जाने मेरे चाचा के कितने किरदार है
मां-बाप की कमी हो तो अभिभावक बन जाते हैं
अपने चाचे का शेर दिल भतीजा है तू
जो जीत लेता है दिल वो लहज़ा है तू
मेरे भतीजे मेरी आंखों के तारे, मेरे
दिल में राज करने वाला शहज़ादा है तू
मेरे चाचा मेरी जान है
इन से ही मेरी शान है
इनके जैसा बन जाऊँ
मैं इनके साथ रह पाऊँ मैं
बस यही मेरा अरमान है।
चाचा में दिखता पिता जैसा
स्नेह मिलता बहुत प्यार
भतीजा भी देता मान सदा
करता वो भी आदर बेशुमार
जहाँ भी हम चाचा भतीजे
एक साथ कदम रखते है
वहां अपने अंदाज से
खुशनुमा माहौल बना देते है
जब देखी तेरी पहली झलक
तब मैं ख़ुशी के मारे फुला नहीं समाया था
जब तू इस दुनिया में आया था
तब सबसे ज्यादा तेरा चाचा खुश हुआ था
चाचा जी की मार में भी प्यार दिखता है
डांट में भी सिखने का सार मिलता है
जब डगमगा कर गिरने वाला होता हूँ मैं
तो चाचा जी की बातों से ही हौंसला मिलता है
हम चाचा भतीजे की
जोड़ी है सबसे न्यारी
दुनिया में सबसे प्यारी है
जोड़ी हमारी
मेरा भतीजा नहीं मेरा दिल है तू
मेरे सूने पलों की महफिल है तू
खिलखिला कर जब हँसता है
लगता है कोई महकता फूल है तू
बात बात कर हंसी मज़ाक किया करते थे
मम्मी जब मुझे डांटे तो आप बचाया करते थे
बहुत याद आते हैं वह बचपन के दिन मुझे
चाचा जी हर रोज़ नई कहानी सुनाया करते थे
प्यार और अपनेपन से हर पल भरा हो
मेरे प्यारे भतीजे का हर दिन सुनहरा हो
ख़ुदा करे भतीजे को इतनी कामयाबी मिले
कि हर पल ज़िंदगी में खुशियों का पहरा हो
चाचे भतीजे के प्यार की अलग ही शान हैं
घर की रौनक और खुशियों की पहचान हैं खुदा
सलामत रखना इनकी मुस्कान को इनके मुस्कुराने
से ही हमारे घर मुस्कान हैं
तारीफ़ जितनी करूँ कम है चाचा के बारे में
जो सोचते रहते हैं हर पल भतीजे के बारे में
चाचा जी आप मेरा बहुत ख्याल रखते हो
आपकी लंबी उम्र हो यही मांग हैं ख़ुदा से आपके बारे में
नसीब वाले हैं वो जिनको चाचा नसीब होता है
चाचा का रिश्ता भतीजे के बहुत करीब होता है
उनकी किस्मत तो सांसो से भी खास होती है
जिनको मेरे चाचे जी जैसा चाचा नसीब होता है
चाचा भतीजे का रिश्ता
किसी दोस्ती से कम नहीं होता है
जब मुसीबत आये अपने भतीजे पर
तो सबसे पहले उसका चाचा
उसके आगे खड़ा होता है
वो हंसी मेरी और वो ही मुस्कान है
वो ख़ुशी वो ही खुशियों की दुकान है
क्यों छोड़ दूं मैं हाथ और साथ उनका
चाचा के साथ ही मेरा सारा जहान है
चाचा की मार में भी
प्यार झलकता हैं डांट में उनका
मुझे तजुर्बा झलकता हैं
जब डगमगा कर गिरने वाला
होता हूँ चाचा की बातों में
हौसला झलकता हैं
मुझे ईश्वर से मिला है
यह सुख अपार
मेरे चाचा से दिया
मुझे बहुत ही प्यार
जो मेरे पिता के
छोटे भाई कहलाते है
वो मेरे चाचा भतीजे
की जान कहलाते है
मेरा चाचा जहां में सबसे प्यारा है
हाथ पकड़ दिखाया मुझे हर नज़ारा है
अंधेरे में भी दीपक बन राह दिखाते हैं
इनके आगे कहां कोई चांद सितारा है
कभी शैतानी और कभी शरारत है भतीजा
कभी मासूमियत कभी नादानी है भतीजा
यूं तो है रिश्तों की कई कहानियाँ दुनिया में
मगर रिश्तों की अलग ही कहानी है भतीजा
चाचा और भतीजे की
जोड़ी सबसे प्यारी
दुनिया में सबसे बढ़कर
है यारी हमारी
चाचा की मार में भी प्यार झलकता है
डांट में उनका मुझे तजुर्बा झलकता है
जब डगमगा कर गिरने वाला होता हूँ
चाचा की बातों में हौंसला झलकता है
क़िस्मत से मुझे आप जैसा चाचा मिला
मेरी बातों को सुनने वाला रिश्ता मिला
चाचा के सिवाय घर में कोई नहीं सुनता
मुझे चाचा के रूप में कोई फरिश्ता मिला
हमे उनके चेहरे की
प्यारी लगती है मुस्कान
दुनिया में सबसे अच्छे है
मेरे चाचा जी महान
मेरा हौंसला मेरी ताक़त है चाचा
मेरा हुनर मेरी लियाक़त है चाचा
मैं दुनिया में बहुत खुशकिस्मत हूँ
मुश्किल में मेरी हिफाज़त है चाचा
चाचा जी मेरी ख़्वाहिशों का ख़्याल रखते हैं
अपनेपन का भाव बड़ा कमाल रखते है
कोई क्या बराबरी करेगा इनकी ज़हान में
ये ख़ुदा की जीती जागती मिसाल रखते हैं
माँ और पिता के बाद
अगर मुझसे कोई सबसे ज्यादा
प्यार करता है
तो वो है मेरे प्यारे चाचा जी
जब तू हँसता है तो हर ग़म भूल जाता हूँ
चलते-चलते चलाना कदम भूल जाता हूँ
ओ नन्हे से प्यारे से लाडले भतीजे मेरे
लिखते लिखते चलाना कलम भूल जाता हूँ
कभी भाई कभी दोस्त कभी शिक्षक बन जाते हैं
माँ की डांट से बचाने वाला कभी रक्षक बन जाते हैं
और क्या तारीफ करूं मैं अपने चाचा के हुनर की
मार पड़ने वाली हो तो वह मेरे अंगरक्षक बन जाते हैं
Read More:-
हम आशा करते हैं कि uncle ke liye shayari आपको यह जरूर पसंद आया तो हमें कमेंट में बताएं।
दोस्तों अगर आपके पास और भी शानदार सबसे बेस्ट हैप्पी बर्थडे चाचा जी, चाचा जी को जन्मदिन की बधाई सन्देश और हैप्पी बर्थडे चाचा जी इन हिंदी हमें भेजें या टिप्पणी करें। हम उन्हें निश्चित रूप से पोस्ट करेंगे।
Similar Keywords -uncle quotes in hindi,chacha ke upar shayari,best shayari for uncle in hindi,चाचा को जन्मदिन की बधाई,shayari for uncle in hindi,maternal uncle quotes in hindi.