नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हमने सुन्दर पोते को जन्मदिन की शुभकामनाये (Birthday wishes to grand son in hindi) सन्देश लेकर आए हैं। सभी दादाजी दादीजी नानाजी नानीजी अपने पोते पोती से बहोत प्यार करते है । आपके प्यारे पोते के जन्मदिवस पर आप उन्हें पोते के जन्मदिन पर कविता (Happy birthday grandson images and quotes) सन्देश भेजकर उनके इस जन्मदिवस को और भी मजेदार बना सकते हैं। दादी/नानी/दादा/नाना जी की तरफ से पोते को जन्मदिन की शुभकामनाएं (Birthday wishes for pota in hindi) भेजकर अपने पोते को जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश दे सकते हैं।
इस लेख में लिखे हुए पोते के जन्मदिन पर शायरी और पोते को जन्मदिन की बधाई आपको कैसे लगे ये हमें जरूर बताये और अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले | धन्यवाद्
चिड़ियों की चहचहाहट से पहले
सूरज की किरणों से पहले
बारिश की बूंदों से पहले
फूलों की खुशबु से पहले
चलिए करते है आपको विश
जन्मदिन की सबसे पहले
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
कभी ना टूटे सपना तेरा
कभी ना छूटे साथ तेरा
हम आज है कल ना रहे
पर आपकी ज़िंदगी में ख़ुशियाँ हज़ार रहें
जन्मदिन पर ढेरों बधाई मेरे प्यारे पोते 🎂🍬🎉
इस दुनिया के सागर में
हर मोती तुम्हारे हो
तुझे चाहने वाले तेरे साथी
हर कदम तेरे साथ हो
यूँ ही बरसे तुझ पर रहमत खुदा की
तेरी हर ख़्वाहिश तुम्हारे पास हो
जन्मदिन की दिल से बधाई 🎂🍬🎉
खुदा का हूँ मैं शुकगुज़ार
अपने बेटे का हूँ मैं कर्ज़दार
इन दोनों ने हैं तुझे मुझे सौंपा
अब इस लिए तू हैं मेरा इकलौता हक़दार
जन्मदिन पर खूब खुशियाँ मिले तुझे हैप्पी बर्थडे 🎂🍬🎉
मेरा प्यारा बेटा जिस दिन से तुम मेरे जीवन में आए हो
मैं तुम्हें एक महान व्यक्ति बनने की इच्छा रखता हूं
मुझे यकीं है वो एक दिन जरुर पूरी होगी
जन्मदिन की बधाई हो 🎂🍬🎉
आपसे पहले कोई गुलाब खिला ना था
आपके बिना कोई किसी से घुला ना था
अब आप आए हो तो जिंदगी गुलज़ार हो गई
आपके होने से सबकी ज़िन्दगी सदाबहार हो गई
जन्मदिन पर एक दादा की तरफ से पोते के लिए प्यार 🎂🍬🎉
जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ो से
सहयोग मिले छोटो से
ख़ुशी मिले दुनिया से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है मेरी रब से
Happy Birthday Grandson 🎂🍬🎉
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको
Happy Birthday Grandson 🎂🍬🎉
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाए आपको
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
भगवान ज़िन्दगी में इतना हसाए आपको
पोते के जन्मदिन पर बधाई 🎂🍬🎉
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक
पोते के जन्मदिन पर बधाई 🎂🍬🎉
तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल
जन्मदिन की शुभकामनाएं
हैप्पी बर्थडे 🎂🍬🎉
बहुत खास है आज का दिन
हमें नहीं बिताना आपके बिन
दुआ माँगा करते है आपके लिये
आज यही कहेंगे
भरपूर खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन
Happy Birthday To My Grandson 🎂🍬🎉
मैं यही दुआ करता हूँ
आपके जीवन में कोई दुःख नहीं हो
आपके जन्मदिन पर ढेर सारी खुशियाँ हो
जन्मदिन की शुभकामनाये
Happy Birthday To My Grandson 🎂🍬🎉
तारों-सा जगमगाता रहे जीवन तुम्हारा
खुशियों से भरा हो यह खास दिन तुम्हारा
तुम्हारे लिए हर पल मांगी दुआ हमने
आपके लिए ढेर सारा आशीर्वाद है हमारा
Happy Birthday Grandson 🎂🍬🎉
खुशी की महफ़िल सदा सजती रहे
खूबसूरत हर पल जिंदगी रहे
आप इतने खुश रहें जीवन में
कि खुशियाँ भी आपकी दीवानी रहे
Happy Birthday Grandson 🎂🍬🎉
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये
आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको
Happy Birthday Grandson 🎂🍬🎉
तू हँसता है फूल खिलते है
जो तू रो दे तो पते गिरते है
तेरे ही ख़ुशी से दिन है
और तेरे ही गम में रात
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ 🎂🍬🎉
पोते को जन्मदिन की शुभकामनाएं
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं
मेरे पोते को जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
आज आपके इस विशेष दिन पर हम आशा करते हैं
की आपके सारे सपने पुरे हो
और आपका जीवन फूलों की तरह हमेशा महकता रहे
आपको ख़ुशी और प्यार भरा जन्मदिन मुबारक हो
Happy Birthday To My Grandson 🎂🍬🎉
बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां
आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश
आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां
Happy Birthday Grandson 🎂🍬🎉
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
पोते के जन्मदिन पर बधाई 🎂🍬🎉
देखो कैसे मटकते हो
कितना उछल के चलते हो
माना कि आपका जन्मदिन है
फिर इतना क्यों फुदकते हो
हैप्पी बर्थडे 🎂🍬🎉
बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं
यही दुआ हमारी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy Birthday To My Grandson 🎂🍬🎉
एक वो पल था जब बेटा हुआ था
एक दिन ये है जब उसके बेटे का जन्मदिन है
खुद को खुशनसीब समझूँ या तेरी रहमत
तू जन्मदिन मनाए ऐसे ही हर वर्ष 🎂🍬🎉
मेरे प्रिय पुत्र
हंमेशा जिवन में खुश रहो
तुम हृष्ठपृष्ठ तंदुरस्त एवं हँसते रहो
मेरा आशिर्वाद है बेटे
जन्मदिन की शुभकामना बेटा 🎂🍬🎉
बादलों से तुझे संदेश भेजूं या
बताओ उन पंछियों को
दूर हैं तू तो क्या हुआ
दिल के पास है आज भी तू
जन्मदिन मुबारक हो बेटा 🎂🍬🎉
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर प् आपका नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना हमारी दुआ है
की वक़्त भी आपका गुलाम होगा
Happy Birthday 🎂🍬🎉
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा
दिल भी खूबसूरत है
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में
दुनिया भर की खुशियां भर दे
Very Happy Birthday Beta 🎂🍬🎉
आज यहाँ है कल कही और होंगे
हम रहें या ना रहे आप हमारे सबसे खास रहेंगे
हैप्पी बर्थडे डिअर ग्रैंडसन 🎂🍬🎉
उपरवाले ने तुझे देकर हमें नवाज़ा है
तू सिर्फ लाडला नहीं उस रब का अनमोल तोहफ़ा है
आज इस शुभअवसर पर तुम्हें ढेर सारा प्यार और
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे
हैप्पी बर्थ डे बेटा 🎂🍬🎉
बेटा से बढ़ के है पोता मेरा
जान से बढ़ कर है दिल का राजकुमार
नाज़ों से पाला है तुझे झूले में झुलाया है तुझे
इस ख़ुशी के लम्हे पर जन्मदिन की खूब सारी बधाई 🎂🍬🎉
आशा है कि आपका विशेष दिन वह सब कुछ दे जायेगा
जो आपके दिल की इच्छा है
एक सुखद आश्चर्य से भरा दिन की शुभकामनाएं
Happy Birthday To My Grandson 🎂🍬🎉
दुनिया में बुलंदियों पर नाम हो आपका
सभी के दिलो में मुकाम हो आपका
रहते है हम तो छोटी से दुनिया में
पर दुआ करता हु सारा जहा हो आपका
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है
जिंदगी में हमेशा यूँही मुस्कुराते 😊 रहना
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी
हेप्पी बर्थडे बेटे 🎂🍬🎉
हँसते रहे आप लाखों के बीच
खिलते रहे आप हज़ारों के बीच
रोशन रहें आप बहारों के बीच
जैसा रहता चाँद सितारों के बीच
जन्मदिन की शुभकामनाए 🎂🍬🎉
हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे
हर ग़म से आप अन्जान रहे
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे
मेरे पोते को जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
कैसे तो भटकते हो
नटखट बन कर उछलते हो
पता है आपका आज जन्मदिन है
फिर इतना कूदते हो
मेरे भोलू पोते ढेरों बधाई 🎂🍬🎉
अपने गोद में खिलाया तुझे
जीने की राह बताया तुझे
आज कैसे भूल जाऊं
इसी दिन तो पाया था तुझे
विश यू अ वैरी हैप्पी बर्थडे बाबू 🎂🍬🎉
दिन के साथ खुशियाँ दोगुनी हो
समय के साथ तरक्की चौगुनी हो
अब रब से हैं माँगा बस इतना कि
आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ अनगिनत हो
हैप्पी बर्थडे बेटा जी 🎂🍬🎉
जिस तरह बिन किरणों के सुबह नहीं होती
बिन अँधेरे के रात नहीं कटती
वैसे ही आपसे दूर रह कर हमारी खुशियाँ पूरी नहीं होती
जुग-जुग जियो तुम हज़ार साल
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
फूल बनके मुस्कराना ज़िन्दगी
मुस्कुराके गम भुलाना भी जिन्दगी है
जीत कर खुश हो तो अच्छा है पर
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है
हमारी और से आपको जन्मदिन पर
Happy Birthday Grandson 🎂🍬🎉
हर रास्ता आसान हो
हर रास्ते पर खुशियाँ हज़ार हो
हर दिन हसीन हो
और हर शाम खूबसूरत
यही दुआ है हमारी
ऐसा ही हर साल जन्मदिन बने तुम्हारा
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
ख़ुशियों से भरा है जीवन आपका
जानता है आपको यह सारा जमाना
मेरी तरफ से आपको
हैप्पी बर्थडे पोता जी 🎂🍬🎉
आज मेरे अच्छे बेटे का जन्मदिन है
स्मार्ट एण्ड नोटी बोय
मेरे पास शब्द नहीं है बेटा
किंतु तुम मेरे जिवन का एक खास हिस्सा हो
भगवान तुम्हें सदा सलामत रखे
My Son Happiest Birthday 🎂🍬🎉
Love you Beta
हर इबादत में तुझे रब से माँगा है
तेरी हर मुस्कान के लिए दुआ माँगा है
आज मेरे लाडले तेरे जन्मदिन पर
खुदा से तेरी खुशियाँ माँगा है
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
सूरज नई किरण लेकर आया है
चाँद नई रोशनी लेकर आया है
कलियों से महक चुरा कर
आज तेरा दादा तेरे जन्मदिन पर आया है
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह
मेरे पोते को जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं
और ईश्वर आपको आशीर्वाद दे
कि आज आपको जीवन में खुशियाँ मिलें
और एक मुस्कुराहट मोड मज़े और आनंद लें
Happy Birthday To My Grandson 🎂🍬🎉
मेरा बच्चा
मेरे जीने का एकलौता सहारा है
जन्मदिन मुबारक हो बेटे
आप एक कामयाब बेटे बनोगे ये हमें यकीन है
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है
तूम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है
Happy Birthday To My Grandson 🎂🍬🎉
यही दुआ करता हु खुदा से
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ
चाहे उनमें शामिल हम न हो
Happy Birthday Grandson 🎂🍬🎉
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
फूलों ने खुशबु का पैगाम भेजा है
बादलों ने बारिश का संदेश भेजा है
गगन से ऊचां हो कद तुम्हारा
यही खुशखबरी इन आसमानों ने सुनाया है
हैप्पी बर्थडे बेटा 🎂🍬🎉
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए
आपको कोई कभी रुला ना पाए
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए
Happy Birthday Grandson 🎂🍬🎉
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे
जन्मदिन मुबारक़ 🎂🍬🎉
खुदा तुम्हें खुशियां भरा संसार दे
जीवन में तरक्की हजार दे
तुम्हारे होठों कभी न भूले मुस्कुराना
जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे
Happy Birthday Grandson 🎂🍬🎉
रात में हो तारे इतने कि आसमान दिखाई ना दे
तुम्हारी ज़िन्दगी में हो बहार इतने कि
इसमें कभी गम दिखाई ना दे
तुम्हारे स्पेशल दिन पर दादा की तरफ प्यारा सा मैसेज
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
पत्थर से लिख दूँ हज़ार उम्र तुम्हारी
मिटा सके अगर कोई इस उम्र को
तो लिख दूँ तेरे नाम खुद की ज़िन्दगी सारी
प्यारे बच्चे खूब खुश रहो और जन्मदिन ऐसे ही मनाते रहो
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
ख़ुशी से बीते हर दिन
हर सुहानी रात हो
जिस तरफ आपके कदम पड़े
वहा फूलो की बरसात हो
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
बार बार यह दिन आए बार बार यह दिल गाये
तू जिए हजारो साल ये ही है मेरी आरज़ू
Happy Birthday To My Grandson 🎂🍬🎉
मेरे दिल से तेरा दिल जुड़ा रहे
जब पुकारे तू तेरा दादा तेरे पास रहे
जन्मदिन पर मेरी तरफ से तुझे लाखों दुआएँ
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया
चंदा नई रौशनी लेकर आया
कलियों ने हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
Happy Birthday My Son 🎂🍬🎉
आयी है सुबह वो रोशनी लेके
जैसा नया जोश की नई किरण चमके
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना
देगी अंधेरो में रास्ता दिया बनके
Happy Birthday Grandson 🎂🍬🎉
बेटा तुम कितने भी बड़े हो जाओ किंतु
हमारे लिये तो तुम हमेशा प्रिय एवं Smart Baby Boy 👶 ही रहोगे
भगवान तुम्हारी सारी इच्छाये पुरी करें जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
नटखट सी थी चाल
बनता था चूहे की ढाल
आज हुए हो बड़े तुम
अब बताओ कैसे है तुम्हारे हाल
आज याद आई है तेरे जन्मदिन की
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
हैप्पी बर्थ डे बेटा 🎂🍬🎉
मेरी एक इच्छा है
तू बने महान
तुझे हर पल हर जगह जाने ये जहान
एक दादा की तरफ से
पोते को जन्मदिन पर खूब सारा प्यार 🎂🍬🎉
हर दिन से प्यारा लगता है ये खास दिन
जिसे हम बिताना नहीं चाहते आप बिन
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको
फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्मदिन
मेरे पोते को जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
दीपक में अगर रोशनी ना होती
सूरज में अगर गर्मी ना होती
तो बोलो तुम्हारे बिना हमारी ज़िन्दगी क्या होती
बेटा आज के दिन तुम्हें खूब सारा प्यार
हैप्पी बर्थडे 🎂🍬🎉
फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशियाँ चूमे कदम तुम्हारे
बस यही है बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा
Happy Birthday To My Grandson 🎂🍬🎉
हँसते रहे आप करोड़ों के बिच
खिलते रहे आप लाखों के बिच
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच
मेरे पोते को जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
तुम्हारी प्यारी सी अदा का क्या जवाब दूँ
तुम्हारे जन्मदिन पर तुझे क्या उपहार दूँ
सारी जान निसार है तुझ पर
अब इससे ज्यादा तुझे और क्या दूँ
जन्मदिवस पर ढेरों आशीर्वाद 🎂🍬🎉
सूरज की किरणे तेज दे आपको
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको
हम जो देंगे वो भी कम होगा
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको
हैप्पी बर्थ डे बेटा 🎂🍬🎉
दुआ है सफलता के शिखर पर नाम हो आपका
हर कदम पर पहचान हो आपकी
ज़िन्दगी के हर मुकाम के कामयाबी पर नाम हो आपका
जन्मदिन के शुभ अवसर पर ढेरों दुआएँ 🎂🍬🎉
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे
बस यही दुआ है
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
हर राह आसान हो हर राह पे खुशियाँ हो
हर दिन खुबसूरत हो यही हर दिन मेरी दुआ हो
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो
पोते के जन्मदिन पर बधाई 🎂🍬🎉
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
दिल की एक दुआ है
ज़िंदगी में मिले आपको ख़ुशियाँ सारी
गम ना दे रब आपको चाहे कुछ ख़ुशियाँ छिन जाए हमारी
जन्मदिन पर खूब खुश रहो
जन्मदिन की बधाई 🎂🍬🎉
हम आशा करते हैं कि Grandson birthday wishes in marathi । पोते के जन्म पर बधाई संदेश आपको यह जरूर पसंद आया तो हमें कमेंट में बताएं।
दोस्तों अगर आपके पास भी सुंदर हैप्पी बर्थडे बेटा, Happy birthday beta ji, birthday wishes to grandson in hindi, birthday wishes in hindi for grandson संदेश हमें भेजें या टिप्पणी करें। हम उन्हें निश्चित रूप से पोस्ट करेंगे।
Birthday wishes for grandson in hindi given in this article You can use these birthday wishes to wish your grandson/pota/natu on their birthday and make them feel special.
Even if you have Birthday wishes for grandson 1st birthday in hindi, happy birthday wishes for grandson in hindi Send us a message or write a comment. We will definitely post them.
Read More:-
➥Birthday Wishes For Granddaughter In Hindi |50+ पोती के जन्मदिन पर बधाई
➥Birthday Wishes For Grandson In Hindi |100+ पोते के जन्मदिन पर बधाई संदेश
➥हैप्पी बर्थडे दादा जी |75+ Birthday Wishes For Grandfather In Hindi
➥Happy Birthday Nani In Hindi |50+ हैप्पी बर्थडे नानी जी
➥Happy Birthday Nanu In Hindi |50+ हैप्पी बर्थडे नाना जी
➥10000+ Stylish And Fancy Letters
➥ Dp For Whatsapp :Download 10000+ Whatsapp Dp from here