नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हमने सुन्दर पोती को जन्मदिन की शुभकामनाये (Birthday wishes to grand daughter in hindi) सन्देश लेकर आए हैं। हमारी पोती, नाती हमसे बहोत प्यार करती है। आपके पोती के जन्मदिवस पर आप उन्हें पोती के जन्मदिन पर कविता (Birthday wishes for Poti/nati in hindi) सन्देश भेजकर उनके जन्मदिवस को और भी सुन्दर बना सकते हैं। दादी/नानी/दादा/नाना जी की तरफ से पोती/नाती को जन्मदिन की शुभकामनाएं (Birthday wishes for grand daughter in hindi) भेजकर जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश दे सकते हैं।
इस लेख में लिखे हुए पोती के जन्मदिन पर शायरी और नाती को जन्मदिन की बधाई आपको कैसे लगे ये हमें जरूर बताये और अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले | धन्यवाद्
दिल ने दिल से कहा है
कुछ खास करने का 🎁
आज दिन पड़ा है
अब ना रोके कोई मुझे 😊
क्योंकि मेरी पोती का
आज जन्म दिवस पड़ा है
हैप्पी बर्थडे बच्चा 🎂🍬🎉
जो माँगे तू वो ईश्वर से मिल जाए
कोई दुःख की काली रात ना आए 🎁
मेरे घर-आँगन की फूल है तू
कभी तू मुरझा ना जाए 😊
अब दिल की एक ख़्वाहिश है
तेरा नाम हर ज़ुबान पर रहे
मेरे घर की जान
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ 🎂🍬🎉
हम बहुत ही नसीब वाले है जो हमें 😊
तुम्हारा जैसी बेटी मिली
जन्मदिन की बहुत बधाई हो मेरी परी 🎂🍬🎉
दुआओं में तुम्हें ख़ुदा से मांगा था मैंने 🎁
तेरी एक मुस्कान सारे ग़म दूर कर देती है
मेरी लाडली आज का दिन तुम्हारे लिए 😊
ख़ुशियों की सौगात लाए
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ बेटे 🎂🍬🎉
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ सुनहरे
यादों को भी साथ लेकर आता है 🎁
जिंदगी में हमेशा यूँ ही मुस्कुराते रहना
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों को चूमे 😊
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी
हैप्पी बर्थडे बेटी 🎂🍬🎉
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम
मिले न कोई दर्द जहाँ भी रहो तुम
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा 😊
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
जन्मदिन के विशेष अवसर पर ढेर सारा प्यार है हमारा 🎂🍬🎉
तू चाहे कितनी बड़ी हो जाए 🎁
मेरी नन्ही कली है तू
चाहे कल को बन जाएं फूल 😊
पर मेरे आँगन की परी है तू
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ 🎂🍬🎉
जीवन के रास्ते हमेशा सदाबहार रहें 🎁
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको 😊
ज़िंदगी में हर दिन ख़ुशियों की बहार रहे
जन्मदिन मुबारक 🎂🍬🎉
आज वो खास पल है आया 🎁
जिस दिन मेरे बेटे ने मुझे खुशख़बरी था सुनाया
हो गये अब इतने बरस कि आँख गई है तरस
तू दूर रह कर भी दिल के पास है 😊
मेरी हर याद में खास है
हैप्पी बर्थडे बेटा 🎂🍬🎉
मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से 🎁
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा तारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं 😊
कि सारी महेफ़िल सज जाए हसीं सितारों से
जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाएँ प्यारी गुड़ियां 🎂🍬🎉
राह संघर्ष की जो चलता है 🎁
वो ही दुनिया को बदलता हैं
जिसने अँधेरो से है जंग जीती 😊
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है
मेरे बहादुर बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ 🎂🍬🎉
सूरज की किरणें रोशनी दे आपको 🎁
खिलते हुए फूल महक दे आपको
हम जो देंगे वो भी कम होगा 😊
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी पोती 🎂🍬🎉
हर साल तुझे ख़ुशियाँ मिले हज़ार
उन ख़ुशियों के दिन हो सौ साल 😊
मेरी दुआ है कि तू मनाए जन्मदिन हर बार
हैप्पी बर्थडे मेरी लाडली 🎂🍬🎉
तेरी सूरत की तरह तेरा 🎁
दिल भी खूबसूरत है
तुम फिक्रमंद रहती हर किसी के लिए 😊
ऊपर वाला तेरी झोली भर दे सारे खुश करम से
हैप्पी बर्थडे बेटा 🎂🍬🎉
ख़ुदा बुरी नज़र से बचाए आप को 🎁
चाँद सितारों से सज़ाएँ आप को
ग़म क्या होता है ये भूल जाए आप 😊
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
हैप्पी बर्थडे बेटा 🎂🍬🎉
जिंदगी के हर राह पर मैं तुम्हारे साथ हूँ
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे 😊
बस यही दुआ है
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो प्यारी बेटी 🎂🍬🎉
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको 🎁
जो आपके ओठों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी 😊
सितारों सी रौशनी रब आपकी तकदीर बना दे
जन्मदिन मुबारक हो बेटी 🎂🍬🎉
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे 😊
भर दे रंग जो तेरे जीवन के हर पल में
आज वो हसीन मुबारकबाद ले लो हमसे 🎂🍬🎉
बीती हुई जिंदगी को
कभी याद ना कर 🎁
क़िस्मत में जो लिखा है
उसकी फरियाद ना कर
जो होगा वो होकर रहेगा 😊
तु कल की फ़िक्र में
अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर
विश यू अ वैरी हैप्पी बर्थडे बेटा 🎂🍬🎉
जन्मदिन के ये ख़ास पल मुबारक
आँखों में बसे नए सपने मुबारक 😊
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक 🎂🍬🎉
शुभ दिन ये मिले 🎁
आपके जीवन में हज़ार बार
और हम आपको जन्मदिन 😊
मुबारक कहते रहें हर बार
जन्मदिन मुबारक बेटे 🎂🍬🎉
चाँद से प्यारी चाँदनी 🎁
चाँदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िंदगी
और ज़िंदगी से भी 😊
प्यारी मेरी परी बेटी
हैप्पी बर्थडे डे बेटा 🎂🍬🎉
आप के जन्मदिन पर आज तुझे खूब प्यार मिले
तुम खूब मस्ती करो तुम खूब खुश रहो 😊
बस यहीं दुआ हमारी कबूल हर बार होती रहें
जन्मदिन की बधाईयाँ बेटियां 🎂🍬🎉
तेरे इस बचपन में मैं अपना बचपन देखता हुँ
तेरी नादानियां नटखट भरे दिन याद दिलाती 😊
अब बस दुआ है रब से वो बचाएँ रखें तुझे सबसे
जन्मदिन मुबारक हो बेटा 🎂🍬🎉
मेरे प्रिय पुत्री 🎁
हंमेशा जिवन में खुश रहो
तुम हृष्ठपृष्ठ तंदुरस्त एवं हँसते रहो 😊
मेरा दुआ है बेटी और
जन्मदिन की शुभकामना 🎂🍬🎉
दुनिया के सुख़ आपको मिल जायें 🎁
अपनों को देखकर आपका मन खिल जाये
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो 😊
और दिन हँसते-हँसते गुजर जाए
हैप्पी बर्थडे बेटा और ढेर सारा प्यार 🎂🍬🎉
ना गम से मुलाकात हो 🎁
ना आँसू से सलाम हो
तुम रहो जहाँ वहाँ 😊
हर पल खूबसूरत और खास हो
हैप्पी बर्थडे बाबू 🎂🍬🎉
सूरत की तरह तेरा दिल है सजाया 🎁
ख़ुदा ने है बड़े फ़ुरसत में तुझे बनाया
यूँ ना बदल जाना कभी 😊
क्योंकि खूब नाज़ से हमने है बढ़ाया
जन्मदिन की बधाई लाडो 🎂🍬🎉
तुम्हें सुलाए गोद में तेरी माँ
मेरी रानी तुझपे सब जान लुटाए 🎁
बड़े प्यार से है तुझे पाला
अब तू सबके दिलों पर राज़ करें 😊
गर्व है तेरा दादा होने का
ये बात सदाबहार रहे
जन्मदिन मुबारक हो बेटी 🎂🍬🎉
हम आशा करते हैं कि दादा पोती की कविता संदेश आपको यह जरूर पसंद आया तो हमें कमेंट में बताएं।
अगर आपके पास भी बेहतरीन बच्चे को जन्मदिन की बधाई, छोटे बच्चे को जन्मदिन की बधाई, बच्चे के जन्मदिन पर बधाई सन्देश, पोते के जन्मदिन पर बधाई संदेश, छोटी बच्ची को जन्मदिन की बधाई, पोते के जन्म पर बधाई संदेश हमें भेजें या टिप्पणी करें। हम उन्हें निश्चित रूप से पोस्ट करेंगे।
Birthday wishes for granddaughter in hindi given in this article You can use these birthday wishes to wish your daughter in granddaughter/poti/nati on their birthday and make them feel special.
Even if you have birthday wishes for dadi in hindi, happy birthday wishes for grandson in hindi Send us a message or write a comment. We will definitely post them.
Read More:-
➥Birthday Wishes For Granddaughter In Hindi |50+ पोती के जन्मदिन पर बधाई
➥Birthday Wishes For Grandson In Hindi |100+ पोते के जन्मदिन पर बधाई संदेश
➥हैप्पी बर्थडे दादा जी |75+ Birthday Wishes For Grandfather In Hindi
➥Happy Birthday Nani In Hindi |50+ हैप्पी बर्थडे नानी जी
➥Happy Birthday Nanu In Hindi |50+ हैप्पी बर्थडे नाना जी
➥10000+ Stylish And Fancy Letters
➥ Dp For Whatsapp :Download 10000+ Whatsapp Dp from here