नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बेहतरीन बहन भाई स्टेटस (emotional bhai behan quotes) लेकर आये है। भाई बहन का रिश्ता सबसे प्यारा और पवित्र होता है। इसी रिश्ते पर हम आपके लिए दुख की बात भाई behan शायरी (bhai behan ka rishta quotes) , छोटी बहन के लिए स्टेटस (bahan ke liye shayari) दिए गए है। ये didi के लिए शायरी (emotional bhai behan shayari in hindi) आप आपके माता, पिता, दोस्त, रिश्तेदार या फिर प्रेमी को भेज सकते है। तो ये बहन के लिए स्टेटस इन हिंदी आपको कैसे लगे ये हमें जरूर बताये।
Are you looking for 3 sisters shayari ? these quotes in hindi can be used to express feeling via judai bhai behan sad shayari. This page contains a lot of bhai behan quotes in hindi.
कभी रूठ जाती है
तो कभी मुस्कुराती है
कभी डांटती है
ऐसे ही मेरे बहन
मुझसे प्यार करती है
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
खुदा ने बहुत ही
अच्छा किया
बहन की रक्षा करने के
लिए भाई दिया
किसी के ज़ख़्म पर
चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी
तो राखी कौन बाँधेगा
चाहे भीड़ हो या तन्हाई
बहन के लिए भाई होता है
उसकी पर परछाई
आज दिन बहुत खास हैं
बहन के लिए कुछ मेरे पास है
उसके सुकून के खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं
बात बात पर टांग खिंचाई करती है
तो कभी किसी बात पर सताती है
वो बहन होती है जो अपने भाई को
परेशान करती है
शायद वो सावन भी आए
जो पहला सा रंग न लाए
बहन पराए देश बसी हो
अगर वो तुम तक पहुँच न पाए
याद का दीपक जलाना
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना
रावण में चाहे लाख बुराई थी
पर एक काम तो अच्छा किया था
अपनी बहन के ख़ातिर वो
भगवन से भी लड़ बैठा था
बहन वो दोस्त है
जो थामती तो हाथ है
पर स्पर्श दिल को करती है
फूलों से सजी हो
हर राह तुम्हारी,
जिससे महके हर
सुबह तुम्हारी
दुआ हैं खुश रहे
हमेशा बहन हमारी
शादी करकें कब जाएंगी
इसी की राह देख रहा हूँ मैं
तेरी शादी में जरा सा भी
रोने वाला नहीं मैं तो
ऐसा बोलने वाला भाई ही होता हैं
BHAI का अर्थ
B- बहन के नखरें उठाए
H-हर मुसीबत से बचाए
A- अपनी खुशी भी बहन पर लुटाए
I- इंसानियत ऐसी के माँ बाप का फर्ज निभाये
यही तो होते हैं भाई
भाई कितना भी
तंग कर ले बहनों को
मगर बहनों के
जान होते भाई
भगवान ने बहुत ही
प्यारा संसार बनाया
बहन की परवाह करने वाला
बेहद अच्छा भाई बनाया
भाई बहन की यारी
सबसे प्यारी
सब पर भारी है
ये जोड़ी हमारी
भाई चाहे कितना भी
परेशान करता है
भाई बहन से ऐसे ही
मजाक करता है
भाई बहन की
शान होती हैं
और बहन भाई की
जान होती हैं
भाई बहन का साथ होता है
दोनों का एक दुसरे के लिए
बेशुमार प्यार होता है
हर भाई और बहन
तेरी मेरी बनती नही
तेरे बिना
मेरी चलती नही
भाई बहन का प्यार
सच्चे प्यार की मिसाल है
जिनके रिश्ते में कभी
कोई स्वार्थ नहीं होता
पिता के जैसा प्यार करता है
मां के जैसा दुलार करता है
ऐसा प्यारा बहन का भाई होता है
जो बांध कर कलाई पर धागा
मौत को रोक देती है
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है
फुलों की खुशबू
का क्या कहना
लाखों में सबसे
प्यारी मेरी बहना
आसमान पर सितारे हैं
जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी
किसी की नजर ना लगे
दुनिया की हर खुशी हो तेरी
किसी के जख्म पर
चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी
तो राखी कौन बाँधेगा
पता नही दुनिया में
कौन है कैसा
भाई बहन का रिश्ता यूं ही
बना रहे हमेशा
दूसरे की बहन के
बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद की बहन
के बारे में सुन सको
जमाने भर के रिश्तों से
मुझे क्या लेना-देना
जब मेरे पास है
मेरी बहाना
भगवान मेरी मन्नत का
असर कर देना
मेरी बहन की झोली हमेशा
खुशियों से भर देना
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा
मैं अपने भाई होने का
हर फर्ज निभाऊंगा मैं
अक्सर याद आजाता है
वो बीता हुआ लम्हा
तेरी प्यारी सी आवाज़ में
भाई कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए
तेरा मुझको जगाना
अब क्या करे बहना यही है
ज़िन्दगी का तराना
मांगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन और कहा
सम्भालो ये अनमोल है सबसे
एक बहन का छोटा भाई होना
सबसे प्यारी Feeling है
ये दिन मेरे लिए बेहद ही खास है
क्योंकि मेरा भाई मेरे पास है
लड़कियों की इज्जत किया करो
क्यूंकि बेज्ज़ती करने के लिये
उनके भाई ही काफी हैं
बहन की आंखों को
कभी नही होने देता नम
लाख ढुढ़ने पर भी ऐसे भाई
दुनिया में होते है कम
लड़ती है झगड़ती है लेकिन
बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है
बहन भाई की लड़ाई में
तब तक मजा नहीं आता
जब तक बहन अपने उधार
दिये हुए पैसे वापस ना माँग ले
Make Your Full Screen Green Now 💻
अगर ख्वाहिशों के आगे
कोई जहान है तो
रब करे वो जहान
मेरी बहन को मिल जाए
बचपन में शरारत
करने का इरादा न होता
बहन तुम ना होती तो
बचपन इतना प्यारा न होता
दुनिया की कोई भी
खुशी नही अच्छी लगती है
भाई बहन की
कहानी सच्ची लगती है
प्यार में यह भी जरूरी है
भाई बहनों की लड़ाई के बिना
जिन्दगी अधूरी है
जब बहन पर मुसीबत आती है
तो उसका भाई खड़ा होता है
भाई बहन के लिए छोटा होकर भी
फर्ज निभाने में हमेशा बड़ा होता है
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है
जिस पर खुशियों का पहरा है
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है
दोनों भाई बहन मिलकर
शरारतें नटखट करते है
दोनों एक दूसरे के लिए
सब कुछ झटपट करते है
भाई बहन का प्यार दुलार
नही चाहती भाई से कोई उपहार
खुश नसीब हैं वो बहन
जिसके सर पर
भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है
दुनिया की हर खुशी
अधुरी होती है
भाई के लिए बहन की
खुशी जरूरी होती है
यही होती है ख्वाहिशें
बहन की अपने भाई के लिए
खुशियां से जगमगाता रहें
भाई का सारा संसार
जैसे सोनो आँखे
एक साथ होते है
वैसे भाई बहेन के
रिश्ते भी खास होते है
भाई रूठ जाता है
तो बहन मना लेती है
कितना भी झगड़ा हो
बहन सुलाह कर लेती है।
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू
घर में भाई चाहे
जितने भी बड़े क्यों ना हों
हर घर में एक हिटलर बहन
तो ज़रूर होती है
आज दिन बहुत खास हैं
बहन के लिए कुछ मेरे पास है
उसके सुकून के खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस पास है
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नहीं माँगती बड़े उपहार
रिश्ता बने रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियां हज़ार
भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा
तब इस बात से जरुर घबराया होगा
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा
भाई बहन के दरमिया लड़ाई
ना हो तो ज़िन्दगी अधूरी लगती है
ऐ रब मेरी दुआओं में
असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन
हमेशा खुशियों से भरा रहे
रुलाना हर किसी को आता है
मना भी हर कोई लेता है
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन
जब भी तू रूठे
तो मनाना अच्छा लगता है,
बहना तेरा हर झूठ और
बहाना सच्चा लगता है
रक्षा उसकी हमेशा करूँगा
कोई भी आंच उसे आने ना दूंगा
प्यारी बहन तेरे लिए
तो जान भी कुर्बान कर दूंगा
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन
और कहा सम्भालों ये अनमोल है सबसे
तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में
फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में
नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में
रहता हैं जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में
बहने होती है प्यारी
बातें करती है निराली
खुशियां देती है बहुत सारी
अपने भाई पर रख पूरा विश्वास
भगवान् और खुदा पर आस्था
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल
लेंगे कोई आसान रास्ता
बहना साथ है जो तेरा
तो दुनिया जीत लूंगा
वरना दो कदम भी
चलना मुश्किल होगा
भाई छोटा हो या बड़ा
बहन की केयर जरूर करता है
बहुत चंचल बहुत खुशनुमा सी होती है बहन
नाज़ुक सा दिल रखती है मासूम सी होती है बहन
भाई के लिए मांगती हूँ दुआ
में हर शाम सवेरे
मेरी सारी खुशियां उसकी
और सारे गम मेरे
कच्चे धागे का है बंधन भैया
मांगती हु एक बचन भैया
इस जनम ही नहीं मुझे
मिलना तुम हर जनम भैया
बड़ी हो तो माँ बाप से बचाने वाली
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली
खुदा करे बहन तेरी
हर चाहत पूरी हो जाए
हम तेरे लिए जो दुआ करें
वो उसी वक़्त पूरी हो जाए
सभी रिश्तो में सबसे प्यारा
भाई-बहन का रिश्ता हमारा
अँधेरे में जैसे जलता उजाला
सबसे निराला है रिश्ता हमारा
दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कोनसा है
बताओ-बताओ अरे इतना भी नहीं पता
चलो हम बता देते है भाई-बहन का रिश्ता
इससे पवित्र रिश्ता इस दुनिया में और कोई नहीं है
भाई और बहन के दरमियाँ
अगर लडाई न हो तो
ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है
बड़ी हो तो गलती पर
कान खींचने वाली
छोटी हो तो अपनी गलती पर
सॉरी बोलने वाली
ऐसी होती है बहना
राखी कर देती है
सारे गिले-शिकवे दूर
इतनी ताकतवर होती है
कच्चे धागों की पावन डोर
बहना तेरे हर गम को
अपना बनाऊंगा मैं
खुद रो कर भी
तुझको हंसाऊँगा मैं
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है
बहना तेरा और मेरा रिश्ता
दूर होकर भी तू दिल में रहती है
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है
अमीर लड़कियाँ अपने साथ
अपने बॉडीगार्ड रखती है
हमारे लिए तो हमारा भाई ही
हमारा बॉडीगार्ड है
बहनें होने का मतलब है कि
आपके पास हमेशा एक बैकअप है
याद आता है अक्सर
बचपन का वो गुजरा जमाना
मेरी बहन का मीठी आवाज में
मुझे भैया बुलाना
माता-पिता के बाद
बहनें दूसरी ईश्वरीय-कृपा है
वक्त के साथ रिश्तों में प्यार कम हो जाता है
लेकिन भाई बहन का प्यार ऐसा होता है
जो वक़्त के साथ और भी गहरा होता जाता है
Read More:-
➥मराठी स्टेटस नाती | 60+ Nati Marathi Message
➥सकारात्मक विचार मराठी |70+ Sakaratmak Vichar
➥शेतकरी स्टेटस मराठी | 50+ Shetkari Quotes In Marathi
➥वाईट वेळ स्टेटस | वेळ मराठी स्टेटस |50+ Time Quotes In Marathi
➥जिद्द स्टेटस मराठी |60+ Ziddi Quotes In Marathi
➥धोका स्टेटस मराठी |50+ Dhoka Status In Marathi
➥Marathi Quotes, Suvichar |500+ मराठी सुविचार, स्टेटस
➥मराठी स्टेटस आयुष्य |50+ Life Quotes In Marathi
➥टोमणे मराठी स्टेटस स्वार्थी लोक |100+ Marathi Tomane Status
Even if you have funny bhai behan ka rishta quotes, bhai bahen ki shayari, status bhai behan shayari send us a message or write a comment. We will definitely post them. Make sure to spread the word about this post with your friends.
हम आशा करते हैं कि sister बहन बहन के लिए शायरी आपको यह जरूर पसंद आया तो हमें कमेंट में बताएं।
दोस्तों अगर आपके पास और भी शानदार छोटी बहन के लिए शायरी, बहन पर शायरी और छोटी बहन पर शायरी हमें भेजें या टिप्पणी करें। हम उन्हें निश्चित रूप से पोस्ट करेंगे।
Similar Keywords -bhai behan shayari in hindi ,बहन भाई स्टेटस इन हिंदी,बड़ी बहन पर शायरी,behan ke liye shayari,brother दुख की बात भाई behan शायरी,बड़ी बहन के लिए स्टेटस