पैसे उधारी पर शायरी (50+ Paisa Quotes In Hindi)
नमस्कार इस लेख में हम आपके लिए उधारी पर स्टेटस (money quotes in hindi) सन्देश लेकर आए हैं।इस पोस्ट में आपको उधार बंद है स्टेटस (relationship paisa quotes in hindi) और पैसे और रिश्ते स्टेटस (paisa quotes) मिल जायेंगे। ये उधारी पर शायरी (udhari status) आप अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को आप भेज सकते है।
पैसा और रिश्ता शायरी

कभी पैसे उधार मांग कर देखो जनाब
क्या पता तुम्हारी कीमत पैसों से कम निकले।
তততততততততততততততততত

उधार दीजिए मगर सोच समझकर
अपने ही पैसे भिखारी बनकर मांगने पड़ते हैं
और अगला सेठ बनकर तारीख पर तारीख देता है
बात कड़वी जरूर है पर सच्ची है
তততততততততততততততততত

दोस्त, पैसे नहीं दिल से बड़े होना चाहिए
मुसीबत में सबके लिए खड़े होना चाहिए।
তততততততততততততততততত

पैसो के बिना कुछ नहीं होता हे ये
बात सही हे
मगर इंसान को बिकते हुए देखा हे
चंद कुछ रुपियो के लिए।
তততততততততততততততততত
पैसे का भी गज़ब खेल है
अमीर काे गिला नहीं हाेने देता है
गरीब काे सूखने नहीं देता ।
তততততততততততততততততত
खूब पैसा कमालेना दोस्तों
प्यार करने से पहले
क्योकि गरीब का प्यार अक्शर
चोराये पर नीलाम हो जाता हे।
তততততততততততততততততত
ये शहर-ऐ-मोहब्बत नही
ये बेवफाओं की गलियां हैं जनाब
यहाँ पर दिल बेच कर
पैसे खरीदे जाते हैं !
তততততততততততততততততত
हमे नहीं आता दुसरो की तरह अमीर बनना
वरना पैसे कमाना इतना भी
मुश्किल नहीं था।
তততততততততততততততততত
यहाँ लोग सभी एक जैसे हैं।
पूछो न हमसे कि कैसे हैं।
मुस्कुरायेंगे सब साथ आपके
पास आपके जब तक पैसे हैं।
তততততততততততততততততত
अकड़ वाजिब हे साहेब इंसान की
पैसा आने पर तो बटुआ भी
फूल जाता हे।
তততততততততততততততততত
जब हमारे पास ना पैसे थे ना
ही हमसे कुछ पूछने वाले लोग।
और अब आज ही देख लो
हमारे पास पैसे भी है
और हमारी खातिर करने वाले लोग भी।
তততততততততততততততততত
क्या गुरुर करे ऐसे पैसो का
जिसने अपनों से ही दूर
कर रक्खा हे
তততততততততততততততততত
मह़क जिन्दगी की चुरा लेगी
ये पैसों की चाहत तेरी एक दिन
তততততততততততততততততত

किसी के काम आने के लिए जिंदगी मिली थी
पर वक्त बीत रहा हे कागज के
टुकड़े कमाने में।
তততততততততততততততততত
कौन कहता है की पैसों से अपने नहीं खरीदे जाते
मैंने अमीरों के घर रिश्तों का जमावड़ा देखा हैं
তততততততততততততততততত
बहुत कमा लिया सबने पैसा पर उस
पैसो का क्या मोल हे
जब अपना प्यार और अपने रिश्ते
अपनों से दूर हे।
তততততততততততততততততত
आजकल के लोगों के मंसूबे ही यार होते है
और पैसे वालों के ऐसे मित्र हज़ार होते है
তততততততততততততততততত
ऊपर ले जा सकता पैसा इंसान को
मगर इंसान पैसे को कभी ऊपर
नहीं ले जा सकता।
তততততততততততততততততত
छोड़ के पीछे और पैसे वालों के आगे कभी मत चलो
क्योंकि वह कभी भी लात मार देते हैं
তততততততততততততততততত

दुनिया आपकी औकात देखती हे
जब जेब में पैसे हो तो
और जब जेब में पैसे न हो तो
दुनिया अपनी औकात दिखाती हे।
তততততততততততততততততত
ज़िन्दगी है साहब, मजबूर कर देती है
रंगीन कागज़ दिखा के मजदूर कर देती है।।
তততততততততততততততততত
लोग पूछते हे कैसा हे अगर पैसा हे तो
छोड़ो इन मतलबी लोगो को
इनका स्वभाव ही ऐसा हे।
তততততততততততততততততত
अपने अब अपने कहाँ रहे
सब पैसे के हो गए
তততততততততততততততততত
क्या घमंड करना पिता के पैसो पर
मजा तो तब आता हे जब पैसा
अपना हो और पिता घमंड करे।
তততততততততততততততততত
इश्क-मोहब्बत, दोस्ती और सगे रिश्ते भी
ये सब तभी साथ रहेंगे
जब जेब में पैसे होंगे
जो मेरे पास हैं हीं नहीं
তততততততততততততততততত
इश्क रहा नहीं वो बेपनाह
पैसो ने दिल की जगह लेली
और दो मुलाकात बाद बिस्तर दिल में
किसी और ने जगह लेली।
তততততততততততততততততত

वो दौर भी कितना ग़ज़ब था ज़िन्दगी का
पैसे नहीं थे,पर आँसुओं से सब खरीद लेते थे
তততততততততততততততততত
कुछ करके दिखाऊ पैसा आये तो
इंसान कहता हे
और पैसा कहता हे तू करके दिखा
में फिर आता हु।
তততততততততততততততততত
पैसे हमारे जेब में कुछ ही थे अवन
और मैं बावरा शहर मे वफ़ादारी खरीदने चला था
তততততততততততততততততত
Paisa Shayari, Paisa Status
हम आशा करते हैं कि उधारी पर सुविचार । rishte paisa shayri संदेश आपको यह जरूर पसंद आया तो हमें कमेंट में बताएं।
Even if you have paise se mohabbat aur paisa shayari, udhar band hai poster in hindi, paisa status in hindi, status paisa aur rishte, aukat paise ki duniya hai shayari Send us a message or write a comment. We will definitely post them.
दोस्तों अगर आपके पास और भी सुन्दर पैसे और रिश्ते शायरी, family पैसा और रिश्ते शायरी, रिश्ते और पैसे शायरी, paisa shayari in hindi संदेश हमें भेजें या टिप्पणी करें। हम उन्हें निश्चित रूप से पोस्ट करेंगे।
Read More:-
➥70+ आभार संदेश वाढदिवस मराठी
➥टोमणे मराठी स्टेटस स्वार्थी लोक | 100+ Marathi Tomane Status
➥100+ जीवलग मित्राला वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा